मुझे भोला मिला जब से ये मेरा दिल दीवाना है
Shiva • Hindi
भजन: मुझे भोला मिला जब से ये मेरा दिल दीवाना है — मुझे भोला मिला जब से ये मेरा दिल दीवाना है || Mujhe Bhola Mila Jab Se Ye Mera Dil Deewana Hai। भाषा: Hindi. Song
title (English): bhajans/shiva bhajans/mujhe bhola mila dil deewana bhajan
मुझे भोला मिला जब से,
ये मेरा दिल दीवाना है।।
तेरे रास्ते चला जब से,
ये मेरा दिल दीवाना है।।
बिना बोले सुने बोली,
बिना मांगे भरे झोली।
किया तूने भला जब से,
ये मेरा दिल दीवाना है।।
दुखों से घिर गया जीवन,
मिटाई तूने हर उलझन।
समय दुख का कटा जब से,
ये मेरा दिल दीवाना है।।
नहीं है प्यास कुछ बाकी,
नहीं है आस कुछ बाकी।
फूल मन का खिला जब से,
ये मेरा दिल दीवाना है।।
तेरा जब रंग चढ़ता है,
उतारे न उतरता है।
तेरे रंग में ढला जब से,
ये मेरा दिल दीवाना है।।
मुझे भोला मिला जब से,
ये मेरा दिल दीवाना है।।
॥ सार ॥
मुझे भोला मिला जब से ये मेरा दिल दीवाना है में भक्त ने भोलेनाथ के प्रति प्रेम और भक्ति के माध्यम से दिल की दीवानगी और श्रद्धा को प्रकट किया है। 🕉️❤️