Sai Dil Ke Phool Chadhaane Shirdi Ko Main Aaunga

Sai Baba • Hindi
भजन: Sai Dil Ke Phool Chadhaane Shirdi Ko Main Aaunga — साईं दिल के फुल चढ़ाने शिर्डी को मैं आऊंगा लिरिक्स | Sai Dil Ke Phool Chadhaane Lyrics। भाषा: Hindi. Song title (English): bhajans/sai bhajans/sai dil ke phool chadhaane shirdi ko main aaunga

॥ भजन लिरिक्स ॥

साईं दिल के फुल चढ़ाने शिर्डी को मैं आऊंगा,
तेरी दुआए साई बाबा झोली में भर लाऊंगा,
साई नाम को जपले बन्दे भवसागर तर जायेगा,
तर जायेगा, तर जायेगा ॥

लड़खड़ाती जिंदगी का साई तू सहारा है,
कश्ती जिसमे भक्ति है साई तू किनारा है,
जिंदगी की राहो में उलझने तो आती है,
साईं नाम लेने से देखो लौट जाती है,
होठो से लगाओ ये साई नाम का प्याला,
ध्यान सबका रखता है शिर्डी का वो रखवाला,
भक्ति में है शक्ति इतनी लोगो को दिखलाऊंगा,
इतनी खुशिया देता बाबा दुनिया को बतलाऊंगा,
साई नाम को जपले बन्दे भवसागर तर जायेगा,
तर जायेगा, तर जायेगा ॥

जिंदगी की खुशियों की तू बहार है साईं,
नैया मेरी पार लगाओ इंतजार है साई,
सबके लिए बाबा तूने द्वार अपना खोला है,
हालातो का रखवाला तू ही शिर्डि वाला है,
शिर्डी नाम सांचा है देखलो हजारो में,
शिर्डी झिलमिलाये देखो अनगिनत सितारों में,
शिर्डी वाले साई बाबा तेरी महिमा गाऊंगा,
नाम तुम्हारा लेके साई शिर्डी को मैं जाऊंगा,
साई नाम को जपले बन्दे भवसागर तर जायेगा,
तर जायेगा, तर जायेगा ॥

॥ सार ॥

यह भजन साईं बाबा की भक्ति, उनके भरोसे और उनके प्रति पूर्ण समर्पण की भावनाओं को अत्यंत मधुर शब्दों में व्यक्त करता है। यह बताता है कि साईं नाम का स्मरण ही जीवन की कठिनाइयों को सरल कर देता है।