Sherawali Ke Roop Anek

Maa Durga • Hindi
भजन: Sherawali Ke Roop Anek — शेरावाली के रूप अनेक लिरिक्स | Sherawali Ke Roop Anek Lyrics। भाषा: Hindi. Song title (English): bhajans/navratri bhajans/sherawali ke roop anek

॥ भजन लिरिक्स ॥

शेरावाली के रूप अनेक,
जगत को प्यारी लगे,
प्यारी लगे मईया दिल में बसे,
शेरावाली के रूप अनेक जगत को प्यारी लगे॥

जब मैया दुर्गा बन आयी,
दुर्गा बन आयी माँ दुर्गा बन आयी,
उसकी सेवा में हनुमत खड़े,
जगत को प्यारी लगे,
शेरावाली के रूप अनेक जगत को प्यारी लगे॥

जब मैया काली बन आयी,
काली बन आयी माँ काली बन आयी,
और राक्षस मारे अनेक,
जगत को प्यारी लगे,
शेरावाली के रूप अनेक जगत को प्यारी लगे॥

जब मैया ज्वाला बन आयी,
ज्वाला बन आयी माँ ज्वाला बन आयी,
देखो घर घर में ज्योत जले,
जगत को प्यारी लगे,
शेरावाली के रूप अनेक जगत को प्यारी लगे॥

जब मैया गौरा बन आयी,
गौरा बन आयी माँ गौरा बन आयी,
भोले के खुल गए नेत्र,
जगत को प्यारी लगे,
शेरावाली के रूप अनेक जगत को प्यारी लगे॥

जब मैया गौमाता बन आयी,
गौमाता बन आयी माँ गौमाता बन आयी,
सेवा करें सब देव,
जगत को प्यारी लगे,
शेरावाली के रूप अनेक जगत को प्यारी लगे॥

जब मैया तुलसा बन आयी,
तुलसा बन आयी माँ तुलसा बन आयी,
देखो घर-घर में दीप जले,
जगत को प्यारी लगे,
शेरावाली के रूप अनेक जगत को प्यारी लगे॥

जब मैया कल्याणी बन आयी,
कल्याणी बन आयी माँ कल्याणी बन आयी,
भक्तों के कलेश कटे,
जगत को प्यारी लगे,
शेरावाली के रूप अनेक जगत को प्यारी लगे॥

॥ सार ॥

यह भजन माँ शेरावाली के अनेकों स्वरूपों की महिमा का वर्णन करता है। माता के प्रत्येक दिव्य रूप — चाहे वह दुर्गा हो, काली, ज्वाला, गौरा, गौमाता, तुलसा या कल्याणी — संसार में कल्याण, शक्ति और रक्षा का संदेश लेकर आता है।