Teri Akhiyaan Hain Jaadu Bhari
Banke Bihari Ji • Hindi
भजन: Teri Akhiyaan Hain Jaadu Bhari — तेरी अखियां हैं जादू भरी लिरिक्स | Teri Akhiyaan Hain Jaadu Bhari Lyrics। भाषा: Hindi. Song
title (English): bhajans/krishna bhajans/teri akhiyaan hain jaadu bhari
॥ भजन लिरिक्स ॥
तेरी अखियां हैं जादू भरी,
बिहारी जी में कब से खड़ी॥
तुमसा ठाकुर कोई ना पाया,
तुम्हीं से मैंने नेह लगाया (२)
तेरे द्वार पर आन पड़ी॥
सुन लो मेरे श्याम सलोना,
तुमने मुझ पर किया है टोना॥
मेरी अखियां हैं तुमसे लड़ी,
बिहारी॥
सुन लो मेरे दास के स्वामी,
बांके बिहारी अंतर्यामी (२)
मेरी टूटे ना भजन लड़ी॥
बिहारी॥
॥ सार ॥
इस भजन में भक्त बिहारी जी की दिव्य सुंदरता से मोहित होकर उनसे अपने प्रेम और भक्ति को बनाए रखने की विनती करता है। भक्त की आंखों का आकर्षण, हृदय का समर्पण और बिहारी जी की करुणा इस भजन का मुख्य भाव है।