Main To Tum Sang Holi Khelungi
Radha Krishna • Hindi
भजन: Main To Tum Sang Holi Khelungi — मैं तो तुम संग होली खेलूंगी लिरिक्स | Main To Tum Sang Holi Khelungi Lyrics। भाषा: Hindi. Song
title (English): bhajans/holi bhajans/main to tum sang holi khelungi
॥ भजन लिरिक्स ॥
मैं तो तुम संग होली खेलूंगी मैं तो तुम संग,
ओ बारे रसिया, हाँ बारे रसिया,
मैं तो तुम संग होली खेलूंगी मैं तो तुम संग ॥
सास ननंद से नहीं डरूंगी,
सैयाँ के बोल सब सह लूंगी,
मैं तो तुम संग,
मैं तो तुम संग होली खेलूंगी मैं तो तुम संग ॥
ना चाहिए हमें महल अटारी,
टूटी झोपड़िया में रह लूंगी,
मैं तो तुम संग,
मैं तो तुम संग होली खेलूंगी मैं तो तुम संग ॥
ना चाहिए हमें खीर रावड़ी,
खट्टी छाछ ही पी लूंगी,
मैं तो तुम संग,
मैं तो तुम संग होली खेलूंगी मैं तो तुम संग ॥
चंद्र सखी तो रमण तुम्ही संग,
दिल की बतियां कह दूंगी,
मैं तो तुम संग,
मैं तो तुम संग होली खेलूंगी मैं तो तुम संग ॥
॥ सार ॥
यह भजन राधा के समर्पित प्रेम और कृष्ण संग होली खेलने की भावनाओं को दर्शाता है। सांसारिक सुखों से ऊपर उठकर, बस प्रियतम के साथ रंगों में खो जाने की मधुर अनुभूति इसमें झलकती है।