ऐसी पूंछ घुमाई हनुमत ने

Hanuman • Hindi
भजन: ऐसी पूंछ घुमाई हनुमत ने — Aisi Poonch Ghumai Hanumat Ne || ऐसी पूंछ घुमाई हनुमत ने। भाषा: Hindi. Song title (English): bhajans/hanuman bhajans/aisi poonch ghumai hanumat ne hanuman bhajan

ऐसी पूंछ घुमाई हनुमत ने,
लंका पुरी घबराई रे,
मेरा राम दुलारा।।

सीता की सुध लेने गए प्रभु,
लंका पहुँचा जाए रे,
मेरा राम दुलारा।।

सोने की लंका खाक में मिला दई,
रावण मन घबराया रे,
मेरा राम दुलारा।।

लंका फूंक सीता ढिग आए,
सीता मन हरसाई रे,
मेरा राम दुलारा।।

सीता मां से यह वर पाया,
तू अजर अमर कहलाए रे,
मेरा राम दुलारा।।

एक पेड़ तुलसी का देखा,
विभीषण की कुटिया बचाई रे,
मेरा राम दुलारा।।

माता की सुध लाए पवनसुत,
रघुवर को आए बताई रे,
मेरा राम दुलारा।।

॥ सार ॥

ऐसी पूंछ घुमाई हनुमत ने भजन हनुमान जी की वीरता, शक्ति और उनकी रामभक्ति का सुंदर और ऊर्जावान वर्णन करता है। इसमें लंका दहन से लेकर सीता माता का संदेश पाने तक के दिव्य कार्यों की महिमा गाई गई है।