Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare

Ganesha • Hindi
भजन: Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare — मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे लिरिक्स | Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare Lyrics। भाषा: Hindi. Song title (English): bhajans/ganesha bhajans/mere ladle ganesh pyare pyare

॥ भजन लिरिक्स ॥

ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की आँखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना, आ जाना,
मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे ॥

तेरी काया कँचन कँचन,
किरणों का है जिसमे बसेरा,
बाबा सूंड-सुंडाली मूरत,
तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा,
तेरी महिमा अपरंपार, तुमको पूजे ये संसार,
प्रभु अमृत रस बरसा जाना, आ जाना,
मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे ॥

देवा भजन तुम्हारे गायें,
सबसे पहले हम तुमको मनायें,
धूप दीपो की ज्योति जलायें,
मन-मंदिर मे झांकी सजायें,
मेरे बाबा गणराज, दे दो भक्ति का तुम दान,
प्रभु नैया पार लगा जाना, आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥

मेरे विघ्न विनाशक देवा,
सबसे पहले करें तेरी सेवा,
सारे जग मे है आनंद छाया,
बोलो जय-जय गजानंद देवा,
बाजे सुर और ताल, तेरा गुण गाये संसार,
घुँघरु की खनक खनका जाना, आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥

मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की आँखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना, आ जाना,
मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे ॥

॥ सार ॥

यह भजन भगवान गणेश के प्रति प्रेम, भक्ति और अटूट श्रद्धा का मधुर अभिव्यक्ति है। ‘मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे’ भक्त के हृदय में आनंद, शक्ति और कृपा का संचार करता है।