Mere Ban Jaye Bigde Kaam Gajanan Tere Aane Se
Ganesha • Hindi
भजन: Mere Ban Jaye Bigde Kaam Gajanan Tere Aane Se — मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन तेरे आने से लिरिक्स | Mere Ban Jaye Bigde Kaam Gajanan Tere Aane Se Lyrics। भाषा: Hindi. Song
title (English): bhajans/ganesha bhajans/mere ban jaye bigde kaam gajanan tere aane se
॥ भजन लिरिक्स ॥
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से,
आने से तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥
मेरी बगिया देवा सूनी पड़ी हैं,
मेरी बगिया ने खिल जाएं फूल,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥
मेरी गलियां देवा सूनी पड़ी हैं,
मेरी गलियों में मच जाए धूम,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥
मेरा अंगना देवा सूना पड़ा है,
मेरे अंगना में आए बहार,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥
मेरा मंदिर देवा सूना पड़ा है,
मेरे मंदिर में जल जाए ज्योत,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥
॥ सार ॥
यह सुंदर गणेश भजन भक्त को आशा, शांति और सिद्धि का अनुभव कराता है। गजानन के आगमन से सभी बाधाएँ दूर होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का प्रवेश होता है।