Ghar Mein Padharo Gajanan Ji Mere Ghar Mein Padharo

Ganesha • Hindi
भजन: Ghar Mein Padharo Gajanan Ji Mere Ghar Mein Padharo — घर में पधारो गजाननजी मेरे घर में पधारो लिरिक्स | Ghar Mein Padharo Gajananji Lyrics। भाषा: Hindi. Song title (English): bhajans/ganesha bhajans/ghar mein padharo gajananji mere ghar mein padharo

॥ भजन लिरिक्स ॥

घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारो
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा, मेरे घर में पधारो ॥

राम जी आना, लक्ष्मण जी आना
संग में लाना सीता मैया, मेरे घर में पधारो ॥

ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना
भोले शशंकर जी को ले आना, मेरे घर में पधारो ॥

लक्ष्मी जी आना, गौरी जी आना
सरस्वती मैया को ले आना, मेरे घर में पधारो ॥

विघन को हारना, मंगल करना,
कारज शुभ कर जाना, मेरे घर में पधारो ॥

घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारो
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा, मेरे घर में पधारो ॥

॥ सार ॥

यह सुंदर गणेश भजन घर में शांति, समृद्धि और मंगल की कामना से गाया जाता है। इसमें भक्त भगवान गणेश सहित देवताओं को घर आगमन का निमंत्रण देते हैं।