तुलसी महारानी आरती

Tulsi Mata • Hindi
भजन: तुलसी महारानी आरती — तुलसी महारानी नमो नमो || तुलसी महारानी आरती || Tulsi Maharani Namo Namo ||Tulsi Maharani Aarti। भाषा: Hindi. Song title (English): aartis/mata aartis/tulsi maharani aarti

॥ तुलसी महारानी आरती ॥

तुलसी महारानी नमो-नमो,
हरि की पटरानी नमो-नमो ॥

धन तुलसी पूरण तप कीनो,
शालिग्राम बनी पटरानी ।
जाके पत्र मंजरी कोमल,
श्रीपति कमल चरण लपटानी ॥

तुलसी महारानी नमो-नमो,
हरि की पटरानी नमो-नमो ॥

धूप-दीप-नवैद्य आरती,
पुष्पन की वर्षा बरसानी ।
छप्पन भोग छत्तीसों व्यंजन,
बिन तुलसी हरि एक ना मानी ॥

तुलसी महारानी नमो-नमो,
हरि की पटरानी नमो-नमो ॥

सभी सखी मैया तेरो यश गावें,
भक्तिदान दीजै महारानी ।
नमो-नमो तुलसी महारानी,
तुलसी महारानी नमो-नमो ॥

तुलसी महारानी नमो-नमो,
हरि की पटरानी नमो-नमो ॥

॥ सार ॥

तुलसी महारानी आरती भक्तों को शुद्धता, भक्ति और विष्णु प्रेम की प्रेरणा देती है। तुलसी माता के पूजन से संपन्नता, सद्भावना और आध्यात्मिक शांति की प्राप्ति होती है। 🌿🙏