श्री गौ माता जी की आरती

Gau Mata • Hindi
भजन: श्री गौ माता जी की आरती — आरती श्री गैय्या मैंय्या की || श्री गौ माता आरती || Aarti Shri Gaiya Maiya Ki || Shri Gau Mata Ki Aarti। भाषा: Hindi. Song title (English): aartis/mata aartis/gau mata ki aarti

॥ श्री गौ माता जी की आरती ॥

आरती श्री गैय्या मैंय्या की,
आरती हरनि विश्व धैय्या की ॥

अर्थकाम सद्धर्म प्रदायिनि,
अविचल अमल मुक्तिपददायिनि ।
सुर मानव सौभाग्य विधायिनि,
प्यारी पूज्य नंद छैय्या की ॥

आरती श्री गैय्या मैंय्या की,
आरती हरनि विश्व धैय्या की ॥

अखिल विश्व प्रतिपालिनी माता,
मधुर अमिय दुग्धान्न प्रदाता ।
रोग शोक संकट परित्राता,
भवसागर हित दृढ़ नैय्या की ॥

आरती श्री गैय्या मैंय्या की,
आरती हरनि विश्व धैय्या की ॥

आयु ओज आरोग्य विकासिनि,
दुख दैन्य दारिद्र्य विनाशिनि ।
सुष्मा सौख्य समृद्धि प्रकाशिनि,
विमल विवेक बुद्धि दैय्या की ॥

आरती श्री गैय्या मैंय्या की,
आरती हरनि विश्व धैय्या की ॥

सेवक जो चाहे दुखदाई,
सम पय सुधा पियावति माई ।
शत्रु मित्र सबको दुखदायी,
स्नेह स्वभाव विश्व जैय्या की ॥

आरती श्री गैय्या मैंय्या की,
आरती हरनि विश्व धैय्या की ॥

आरती श्री गैय्या मैंय्या की,
आरती हरनि विश्व धैय्या की ॥

॥ सार ॥

श्री गौ माता आरती गौ माता की दिव्यता, करुणा और मातृत्व की आराधना है। गौ सेवा से जीवन में आरोग्य, समृद्धि, सद्भाव और शांति की प्राप्ति होती है। 🐄🙏