जय जय श्री शनिदेव

Shani Dev • Hindi
भजन: जय जय श्री शनिदेव — जय जय श्री शनिदेव || Jai Jai Shri Shanidev || Shani Dev Aarti। भाषा: Hindi. Song title (English): aartis/devta aartis/jai jai shri shanidev aarti

जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी ।
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥

श्याम अंक वक्र दृष्ट चतुर्भुजा धारी ।
नीलाम्बर धार नाथ गज की असवारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥

क्रीट मुकुट शीश रजित दिपत है लिलारी ।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥

मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी ।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥

देव दनुज ऋषि मुनि सुमरिन नर नारी ।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥

॥ सार ॥

जय जय श्री शनिदेव आरती भगवान शनिदेव की महिमा का बखान करती है। वे कर्मफलदाता और न्यायप्रिय देवता हैं। इस आरती के द्वारा भक्त अपने पापों से मुक्ति, संयम और जीवन में संतुलन की प्राप्ति की कामना करते हैं। 🪔🖤