शंकर भोला नाथ है हमारा तुम्हारा तुम्हारा हमारा

Shiva • Hindi
शंकर भोला नाथ है हमारा तुम्हारा Shankar Bhola Nath Hai Hamara Tumhara बम बम भोले भजन Bam Bam Bhole Bhajan महाकाल भजन Mahakal Bhajan शिव भजन हिंदी Shiv Bhajan Hindi शिव भजन Shiva Bhajan शिव गीत Shiva Song शिव भजन लिरिक्स Shiv Bhajan Lyrics शिव भजन अर्थ Shiva Bhajan Meaning शिव भजन अनुवाद Shiva Bhajan Translation महाकाल की महिमा Mahakal Ki Mahima उज्जैन भजन Ujjain Bhajan Shiv Mahadev Bhajan Shiv Devotional Song BhajanPedia हिंदी भजन Shiv Bhajan Video BhajanPedia

शिव शंकर भोलेनाथ हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।
महाकाल की नगरी में पाओ जन्म दोबारा।।
बम बम भोलानाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।
शिव शंकर भोलेनाथ हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।।

उस नगरी के पत्थर कंकर हम बन जाएं,
भक्त हमारे ऊपर चढ़कर मंदिर आए।
भक्त जानो के चरण पड़े तो हो उद्धार हमारा।।
शिव शंकर भोलेनाथ हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।
बम बम भोलानाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।।

जब भी ये तन त्यागु त्यागु शिवरा टट्ट पर,
इतना करदो स्वामी और राखो लाज हमारी।
मेरी भस्मी चढ़े आप पर हो उद्धार हमारा।।
शिव शंकर भोलेनाथ हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।
बम बम भोलानाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।।

महाकाल की नगरी में पाओ जन्म दोबारा।
शंकर भोला नाथ है हमारा तुम्हारा हमारा।।
शिव शंकर भोलेनाथ हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।
बम बम भोलानाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।।

जय भोले भंडारी भक्तों के हितकारी,
राम घाट की श्रीया चढ़ कर हो उद्धार हमारा।
भक्तों के हितकारी राखो लाज हमारा।।
शिव शंकर भोलेनाथ हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।
बम बम भोलानाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।।

कालो के तुम काल हो उज्जैन के तुम महाकाल हो।
काल हमारा क्या करेगा सर पे हाथ तुम्हारा।
शिव शंकर भोलेनाथ हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।
बम बम भोलानाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।।

महाकाल की नगरी में पाओ जन्म दोबारा,
शिव शंकर भोलेनाथ हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।
बम बम भोलानाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।।

महाकाल की नगरी में पाओ जन्म दोबारा।
शिव शंकर भोलेनाथ हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।।
बम बम भोलानाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।
शिव शंकर भोलेनाथ हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।।