आओ मेरी सखियों मुझे मेहंदी लगाओ
Shiva • Hindi
आओ मेरी सखियों मुझे मेहंदी लगा दो।
मुझे भोले शंकर की दुल्हन बना दो।
बड़े जप-तप से शुभ घड़ी आई।
भोले ने मुझसे की है सगाई।।
भोले को बुला के हथलेवा तो करा दो।
मुझे भोले शंकर की दुल्हन बना दो।।
ऐसी पहनो चूड़ी जो कबहु ना टूटे।
ऐसा वरू दूल्हा जो कबहु ना रुठे।
अटल सुहाग की बिंदिया लगा दो।
मुझे भोले शंकर की दुल्हन बना दो।।
भक्ति का सुरमा में आंखों में लगाऊंगी।
दुनिया से नाता तोड़ भोले की हो जाऊंगी।
नारद बुला के मेरे फेरे तो करवा दो।
मुझे भोले शंकर की दुल्हन बना दो।।
बांध के पायल में भोले को रिझाऊंगी।
लेके डमरू को मैं भोले भोले गांऊगी।
सखियों को बुला के मुझे विदा तो करा दो।
मुझे भोले शंकर की दुल्हन बना दो।।
॥ सार ॥
आओ मेरी सखियों मुझे मेहंदी लगाओ में भोलेनाथ की दुल्हन बनने की भक्ति, आनंद और रस्में को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है। 💐🙏